Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:16 PM
राजनीति / Jun 19, 2023

कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर शरबत वितरण किया

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के 53 वे जन्मदिन पर वरिष्ठ कांग्रेस जनो द्वारा देवनगर स्तिथि कैंप कार्यालय में महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित कर मेवायुक्त बूँदी का केक काटकर तथा राहगीरों को शरबत वितरण कर धूमधाम से मनाया गया! जन्मदिन समारोह में मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए अग्निहोत्री ने कहाँ कि राहुल गाँधी दृढ संकल्प वाले सच पर आधारित राजनीती करने वाले नेता है तथा कहा कि जिस तरह देश में नफ़रत का माहौल बनाया जा रहा है केवल राहुल गाँधी ही पूरे देश में सद्भावना का माहौल बनाने के लिए उत्तर से दक्षिण तक पदयात्रा करके सद्भावना का माहौल बनाने के लिए नफ़रत के बाजार में मोहब्बत कि दुकान खोलने का नारा दे साम्प्रदायिक एवं जाति वादी ताकतों को करारा जवाब ही नहीं दिया बल्कि ऐसे ताकतों को बिचलित कर दिया l

 वक्ताओ ने कहा कि राहुल गाँधी सच कि, गरीबो, और आम जनता कि लड़ाई लड़ रहे है वह ईडी, सीबीआई, से डरने वाले नेता नहीं है!कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इक़बाल अहमद, राधकिशन बाजपेई,अनिल बाजपेई, महेन्द्र त्रिपाठी,गुलाब सिँह कोरी शिरीष पाण्डेय,सुबोध बाजपेई, अवनीश सलूजा, बैतुल खा सुनील राठौर,सर मदन गोपाल राखरा, मुकेश शुक्ल,विजय नारायण शुक्ल काशिफ बंटू, राजेंद्र द्विवेदी,महेंद्र सिंह भदौरिया,फहद अब्बाशी, शादाब आलम,वीरेन्द चतुर्वेदी,अनूप श्रीवास्तव,राजीव तिवारी, सुरेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह टिल्लू,मीना मिश्रा,पी एल विनोदिया,प्रमोद गुप्ता,राजेश सोनकर,ब्रजभान राय, रोशन भारती, नसरीन अंसारी, अजय श्रीवास्तव, सर करमबीर सिंह मोहित मिश्र, ज़फर शाकिर, ओम प्रकाश मिश्र आदि शामिल थे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap