मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मजार पर दीप जलाकर दीप उत्सव मनाया।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कानपुर प्रांत की सहसंयोजक व प्रभारी अशफाक सिद्दीकी के नेतृत्व में सैयद बाबा मजार अफीम कोठी पर अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मजार के प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा दीप उत्सव मनाया गया इस अवसर पर अशफाक सिद्दीकी ने कहा की हिंदुस्तान की गंगा जमुना तहजीब कायम रखने के लिए मुस्लिम भाइयों को भी आगे आकर अपने हम वतन भाइयों का इस शुभ अवसर पर उनकी खुशियों में शामिल होना चाहिए ।मर्यादा पुरुषोत्तम राम हिंदुस्तान की वह पहचान जिसके बारे में अल्लामा इकबाल ने पहले ही अपने अशआर के माध्यम से बताया था कि हिंदुस्तान को राम त्याग व तपस्या का रहबर है और इन्हीं के नाम से हिंदुस्तान के ऐतिहासिक नगरी अयोध्या पहचानी जाती राम एक व्यक्तित्व नहीं बल्कि एक त्याग का नमूना है। इस अवसर पर प्रांत के संरक्षक समी अंसारी ने बताया कि भारतवर्ष में 5000 साल पुरानी संस्कृति और आज भारत पूरा राम महोत्सव मना रहा है यह खुशी का मौका था देशवासियों के लिए और इसमें हम सब मिलकर अपने देशवासियों के साथ शामिल है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत की महिला संयुक्त का सबिहा खान ,हसीन अंसारी,शादाब अंसारी, रुखसाना, मोहम्मद हसीन, खुर्शीद आलम, मोहम्मद तारीक ,मोहम्मद नायाब सिद्दीकी, अली अकबर , अब्दुल कय्यूम,आदि लोग उपस्थित थे।