Tranding
Sat, 19 Apr 2025 08:23 PM

अमोनिया गैस रिसाव के प्रभाव को पानी से कम किया जा सकता।

दुर्घटना में सुरक्षा हेतु बीए सेट पहनने और ऑपरेट करने का दिया प्रशिक्षण। 

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

नोबेल एकेडमी फायर एंड सेफ्टी इंजीयरिंग द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कानपुर के तत्वाधान में कानपुर एडविल्स प्रा लि मयूर रिफाइनरी में अमोनिया रिसाव पर प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल आयोजित की गई जिसमे पर्वेक्षक लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर तथा शुभम द्रिवेदी डारेक्टर फायर कालेज रहे। फैक्ट्री में सामान्य कार्य चल रहा था अचानक अमोनिया रिसाव की सूचना पर सुरक्षा अधिकारी द्वारा फायर कंट्रोल को सूचना की गई आग सुरक्षा सुपरवाइजर आशुतोष तुरंत इमरजेंसी सायरन बजाते हुए लोगो को हवा के विपरीत आपातकालीन एकत्रीकरण स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए मृदुलेन्द्र सिंह सुरक्षा प्रभारी के मार्गदर्शन ने स्प्रिंगकलर व फ़ाग ब्राँच से अमोनिया के प्रभाव कम कराया फायरमैन मनोज बीए सेट पहन कर आपरेटर के सहयोग द्वारा वाल्व बंद किया गया स्थिति समान्य होने पर आल क्लीयर का सायरन बजाया गया। लखन शुक्ला ने बताया कि अमोनिया गैस सेहत के लिहाज से यह काफी खतरनाक होती है।इसे बचाव हेतु गिला कपड़ा, नाक और मुंह पर लगाए हवा के विपरीत दिशा में जाए पानी का छिडकाव करे, बीए सेट पहन कर आप्रेतार चक्रेश मिश्रा ने अमोनिया का वाल्व बंद किया घायल अंशू को सीपीआर देकर एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भेजा इस अवसर पर मनोज शर्मा यश मेहता मृदुलेंद्र सिंह धमेंद्र सिंह राजपूत अभिषेक मिश्रा प्रवेश तिवारी प्रदीप वर्मा राजीव श्रीवास्तव,अग्नि सुरक्षा, सुरक्षा दल, अमोनिया संयंत्र के प्रबंधक, ऑपरेटर , उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap