Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:53 PM
अपराध / Dec 08, 2024

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ-बूझ और काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया।

अंशुल वर्मा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा प्रथम पक्ष प्रीति विश्वकर्मा व द्वितीय पक्ष अमित विश्वकर्मा के प्रकरण में लागातार सतत् काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव को समाप्त करवाया गया, पति व पत्नी व उनके परिवारवालों को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया । ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी व उनके परिवारवाले हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये हैं । पति-पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे । 

     *उक्त प्रकरण में काउंसलर श्री वशिष्ठ राय, डॉ विकाश रंजन मणि त्रिपाठी, श्री अवनीश चौधरी, परिवार परामर्श केंद्र, गोरखपुर प्रभारी उपनिरीक्षक श्रीमती राजकुमारी शुक्ला, मु0आरक्षी कौशल्या चौहान, मु0आरक्षी रेनू उपाध्याय, आरक्षी अनीता पांडेय, आरक्षी शिखा श्री की भूमिका सराहनीय रही। परिवार परामर्श केंद्र, गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।*

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
77

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap