वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यवेक्षकों को दी गई प्रशिक्षण।
कहा- जाति आधारित गणना का काम ससमय करें पूरा।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जाति आधारित गणना 2022 के मद्देनजर प्रगणकों का ऑनलाइन इंट्री समाप्ति के बाद जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय सुलेबट्टा में सभी पर्यवेक्षकों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में विभाग के प्रधान सचिव उपस्थित थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रगणकों द्वारा जो जाति आधारित गणना की गई है उसे सावधानी पूर्वक संकलित कर निर्धारित समय तक पूरा कर लें तथा छूटे हुए परिवारों व सदस्यों को समुचित जांच कर जोड़ने का काम करें। इस अवसर पर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नरेश कुमार, प्रखंड के सभी प्रतिनियुक्त आईटीकर्मी,विभिन्न सीआरसी के प्रभारी प्रधानाध्यापकों में राजकुमार ठाकुर, सियाराम दास ,राजेश कुमार सिंह, सहदेव दास, के अलावे राकेश कुमार, अनंत पर्वत ,मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार मौजूद रहे. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्र के कुल 63 पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।