Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:58 PM
शिक्षा / Apr 15, 2025

शिक्षा से ही सुन्दर समाज व देश का उत्थान संभव - उत्तम चंद यादव

भगवन्त यादव

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।

यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा थरवई स्थित शिवकली रामसहाय इंटर कॉलेज परिसर में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरुणेश यादव के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन से एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन समारोह में मुख्य अतिथि ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव उत्तम चंद यादव सेवा निवृत्त वायुसेना अधिकारी ने कही। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल छात्रों की शैक्षणिक और खेल प्रतिभा को मंच देना था, बल्कि समाज में शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक समर्पण के मूल्यों को प्रोत्साहित करना भी रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से हुआ, जिसके पश्चात बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह दृश्य छात्रों के आत्मविश्वास और उनकी कला-प्रतिभा की सुंदर अभिव्यक्ति था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 500 से अधिक विद्यार्थियों में से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र, मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान की ट्रॉफियां दी गईं। सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए, ताकि उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा बनी रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री उत्तम चंद यादव उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा कि शिक्षा और खेल युवाओं के भविष्य की मजबूत नींव हैं। उन्होंने बच्चों को आईएएस, पीसीएस जैसी सेवाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया और अच्छे इंसान बनने का संदेश दिया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवकली इंटर कॉलेज के निदेशक श्री प्रेमचंद यादव ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और समाजसेवा का मेल ही सच्चे विकास की दिशा है।

इस समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की उपस्थिति ने। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव श्री सौरभ यादव, नेशनल चेयरमैन सोशल मीडिया श्री संतोष यादव, उत्तर प्रदेश स्टेट चेयरमैन श्री नवल किशोर यादव, और राष्ट्रीय प्रतिनिधि श्री मिहिर यादव , मनीष यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को राष्ट्रीय स्तर की प्रेरणा और दिशा प्रदान की।

समारोह में समाजसेवा, शिक्षा, विधि, पत्रकारिता और कला क्षेत्रों से जुड़े अनेक विशिष्ट व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें इंजीनियर बृजेश कुमार यादव, समाजसेवी श्री लालजी यादव, प्रधानाचार्य श्री प्रमोद यादव, अधिवक्ता श्री रणविजय यादव, पत्रकार श्री प्रदीप पटेल, श्री राहुल चौहान, कलाकार श्री राहुल चंद्रवंशी, कुश्ती कोच श्री दर्शन सिंह यादव और कई अन्य गणमान्य अतिथि शामिल थे। इन सभी महानुभावों की सहभागिता ने इस आयोजन को सामाजिक एकता और प्रेरणा का केंद्र बना दिया।

इस आयोजन की सफलता की सबसे मजबूत कड़ी प्रयागराज जिला अध्यक्ष श्री रविराज यादव और उनकी समर्पित टीम रही। उनके नेतृत्व में मंच संचालन, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, सम्मान समारोह और सभी व्यवस्थाएँ अत्यंत सटीक और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुईं। उनकी निष्ठा, परिश्रम और संगठन क्षमता की सभी अतिथियों ने खुले दिल से प्रशंसा की।

अपने उद्बोधन में श्री रविराज यादव ने कहा कि यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट शिक्षा, खेल और समाजसेवा के माध्यम से समाज के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल सम्मान समारोह नहीं, बल्कि एक सोच है—एक अभियान है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य कर रहा है।

समारोह का समापन उल्लास, ऊर्जा और प्रेरणा के साथ हुआ। यह आयोजन आने वाले समय में न केवल छात्रों की स्मृतियों में रहेगा, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत और आदर्श उदाहरण भी बनेगा। इसकी जानकारी यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भगवन्त यादव ने पत्रकार वार्ता में दी है

Karunakar Ram Tripathi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap