तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पत्नी की मौके पर हुई मौत पति बाल बाल बचे।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक पति -पत्नी बाइक पर सवार होकर किसी काम से अपने घर जा रहे थे,घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेतिया मोतिहारी नेशनल हाईवे बारीटोला के पास की यह घटना हैl मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला निवासी रविंद्र राय, उम्र 45 वर्ष, पत्नी विभा राय के रूप में की गई हैl इसी दौरान बारीटोला के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए l घटना के बाद दोनों के इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया के ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने पत्नी को मृत्यु घोषित कर दियाl घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो रो बुरा हाल है। जानकारी केअनुसार, रविंद्र राय का एक घर बेतिया नगर के नौरंगाबाग़ मोहल्ले में है, इधर मुफासिल थानाअध्यक्ष, जवाला कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है,मामले में परिजन अगर आवेदन देते हैं तो प्राथमिकी की दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी l