दो दिनों से लापता व्यक्ति का शव नहर के किनारे मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल चौक में NH-730 परतावल- कप्तानगंज रोड पर नारायणी शाखा के बड़ी नहर में दो दिनों पूर्व रणजीत सिंह उम्र लगभग 39 वर्ष ग्राम सभा अमवां उर्फ बसडीला के निवासी का नहर में गिर जाने की आसंका जताई जा रही थी। जिसके सम्बंध में परिजनों के द्वारा परतावल चौकी पर सूचना दिया गया था और स्थानीय पुलिस टीम ने एसडीआरएफ की सहायता से दिन भर शव की तलाश की लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि शव को ढूंढ पाना मुश्किल था। बीते बुधवार को दिन भर तलाश करने के बाद रात्रि होतें ही एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू को बंद कर दिया। परिजन और पुलिस टीम काफी मशक्कत करने के बाद भी शव को नही ढूढ़ सके जिस वजह से वे निराश हो गये थे। सुबह बभनौली नहर के पास आते जाते लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस परिजन को लेकर शिनाख्त के लिये मौके पर पहुंची, जहाँ परिजन ने बरामद शव का शिनाख्त रणजीत सिंह उम्र लगभग 39 वर्ष ग्रामसभा अमवां के रूप में किया।
परिजनों ने बताया कि मृतक रणजीत सिंह घर से जियुतिया व्रत के लिए दही लेने मंगलवार की रात्रि को परतावल गये थे। और पूरी रात घर नही लौटे। परिजनों ने उन्हें खोजना शुरु किया तो पता चला कि उन्हें सरकारी देशी शराब की दुकान के बगल में स्थित नहर की पटरी पर शराब पीते देखा गया था। तबसे वो लापता हैं उनकी मोटसाइकिल नहर की पटरी के पास से बरामद हुआ था। नहर में गिरे होने की आशंका से बुधवार को दिन भर नहर में तलाश किया गया लेकिन वे नहीं मिलें।आज उनका शव नहर के किनारे मिला है।
परतावल चौंकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि शव का शिनाख्त कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।