शहीद जगदेव प्रसाद का सपना आज भी है अधूरा :दीपक
ब्यूरो चीफ़ विनोद विरोधी
गया, बिहार।
भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का जयंती सामरोह जिले के डोभी के चतरा मोड़ पर भारत गैस एजेंसी के प्रांगण मे स्वराज पार्टी के सदस्यों द्वारा मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला जिलाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने किया। समारोह में पहुँचे लोगों ने शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए जगदेव प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि इस देश के शोषितों के लिये वीर जगदेव ने जो स्वप्न देखा था वो आज भी अधूरा है। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए स्वराज पार्टी के छात्र प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार दांगी ने कहा कि देश की 90% संपदा पर महज 1% लोगों के पास हैlसभा को संबोधित करते हुए बाराचट्टी के पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद मेहता ने भारत की न्यायपालिका पर सवाल उठाया और कहा कि न्यायपालिका में महज 200 परिवारों का कब्जा हैं और गलत ब्यवस्था को गलत कहने का साहस करने वालों को भी जेल की सलाखों में रख दिया जाता हो। वो मुल्क आजाद कैसे कहला सकता है उन्होंने कहा कि जिस देश के अमीरो के बेटों के लिये अलग स्कूल व अस्पताल हो तथा गरीबों के लिये सरकारी सुविधायें भी मयस्सर न हो। जिस देश का चुनाव पैसों के बदौलत लड़ा जाता हो या यों कहे कि वोटों की सीधी खरीद-फरोख्त होती हो। राजतंत्र की यह मौलिक अवधारणा कि राजा का बेटा ही राजा होगा। जब लोकतंत्र में भी यही कार्यान्वित होती हो तो उस देश को हम लोकतांत्रिक किस मुँह से कहेंगे? सभा क इस मौके पर प्रसिद्ध सिंह,राज कुमार वर्मा, फैजान खान, पंकज दास , पंकज वर्मा,पंकज, सौरब, सागर, दीपक एवं पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे l