यूपी कमाने गए मजदूर की रहस्यमय मौत...
मालिक ने भिजवाया गांव पर शव, परिजनों में मचा कोहरामरि
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार
यूपी के फर्रुखाबाद में ईट भट्टे पर कमाने गए मजदूर सत्येंद्र मंडल की रहस्यमय मौत बीते एक दिसंबर को हो गया है।मृतक जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत के धनावां गांव का रहने वाला है।मृतक की मौत के बाद ईट भट्ठे के मालिक ने शव को बीते रात 12 बजे घर भेज कर वहां से फरार हो गया है।इधर मृतक की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मचा हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक सत्येंद्र मंडल यूपी के फर्रुखाबाद के कंपेल थाना अंतर्गत रुदाइन गांव के सोहेल खान के ईट भट्टे पर कमाने गया था जिसकी मौत रहस्य में ढंग से बीते 1 दिसंबर 2024 को हो गया है ।मृतक का शव पैतृक गांव धनावां आने के पश्चात परिजनों व स्थानीय लोगों ने जदयू विधायिका ज्योति मांझी व बाराचट्टी थाना को सूचित किया। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि अथवा अधिकारी ने नोटिस नहीं ली। बता दे कि मृतक सत्येंद्र मांझी की पत्नी समेत तीन नाबालिक बच्चे हैं जिनका भरण पोषण की जिम्मेदारी मृतक की कंधों पर था जो अब उसके सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गया है।इधर शव को दुर्गंध आने के कारण आज दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।