घर में घुसकर दो बच्चों की माँ की हत्या,मचा कोहराम।
हाजीपुर / महुआ (वैशाली) जिले में अपराधिक घटनाएंं चरम पर है।बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।ताजा मामला महुआ का है।जहां बदमाशों ने दो बच्चों की माँ को धारदार हथियार से हत्या कर दी।इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।दरअसल पूरा मामला महुआ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में मुहल्ला का बताया जा रहा है।जहां महिला अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी।वहीं देर रात बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।वहीं हत्या करने के बाद बदमाशों ने मेन गेट में बाहर से ताला जाड़ दिया और मौके से फरार हो गए।हालांकि की सुबह घर की दरवाजा नहीं खुलने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ था। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।घटना के बाद मुहल्ले वासियों में सनसनी फैल गई।इधर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दल बल के साथ महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।बन्द घर के दरवाजे को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ताला तोड़कर शव बाहर निकाला गया है।जिसे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।मृतक महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासी मिथुन कुमार की पत्नी ब्यूटी कुमारी (तीस साल लगभग) बताई गई है।दो बच्चों के साथ वो किराए की मकान में रहती थी।जहां उसकी हत्या कर दी गई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।वहीं घटना से एक बार फिर वैशाली पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।जबकि महुआ में दहशत का माहौल है।लोग पुलिस को ऐसे घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।बता दें कि लगातार दो दिन में जिले के अंदर दो घटना से लोग काफी डरे सहमे हैं।हालांकि वैशाली पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।फिर भी अपराधी वैशाली पुलिस की साख पर बट्टा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।