निर्धारित शुल्क से तीन गुना फीस वसूलने,घोटाला करने की जांच हेतु पहुंची टीम।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज में जबरन 3 गुना एवं घोटाला करने के जांच हेतु बिहार बिहार विश्वविद्यालय से जो सदस्य जांच टीम जांच करने पहुंची।
जान समिति के सदस्य अध्यक्ष और विश्वविद्यालय छात्रसंघ के दिन डॉक्टर अभय कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि आरएलएसवाई कॉलेज में निर्धारित सूची से तीन गुना फीस व घोटाले के आरोप कुलपति सहितअन्य को आवेदन देकर लगाया गया है।
इसको लेकर 3 महीना पूर्व में ही कुलपति द्वारा उनको और विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर पंकज कुमार को टीम गठित कर जांच का आदेश दिया था लेकिन अन्य कर्म से जांच में विलंब हुआ। इसी बीच
छात्र नेताओं और पीड़ित छात्रों ने भी इस कॉलेज में विश्वविद्यालय के निर्धारित दर से दुगना और तीनगुना फीस की वसूली की,साथ ही रसीद केअलावा अलग से राशि की वसूली की शिकायत की है, जिसकी जांच हेतु हम लोग इस कॉलेज में आए हैं। जांच के क्रम में,फीस वसूली में दुगना और तीनगुना लेने के बात सही पाई गई है।
आरोप लगाने वाले छात्र नेताओं ने भी मीडिया के सामने बहुत सी बातें बताई, मगरआरोप पर,जिस पर आरोप लगा है वह बहुत कुछ कहने से कतराते नजर आए, मगर जांच टीम के सामने से हटे नहीं।