Tranding
Sat, 12 Apr 2025 02:53 AM

पीयर एजुकेटर का 6 दिवसीय प्रशिक्षण शुरु

करुणाकर राम त्रिपाठी 

महराजगंज, उत्तर प्रदेश 

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 6 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के सभागार एवं पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल के मीटिंग हॉल में तीन बैचो में शुरु हुआ है जो 25 जनवरी 2025 तक चलेगा। यह प्रशिक्षण जिले के 6 ब्लॉकों में कराया जा रहा है। परतावल ब्लॉक में कुल 1000 पियर एजुकेटर एवं 250 आशाओं का प्रशिक्षण होना है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोर किशोरियों की बौद्धिक, सामाजिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यतः 6 बिंदुओं पर काम किया जाता है जिसमें योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य, स्वस्थ जीवन शैली, बेहतर पोषण स्तर एवं नशा वृत्त की रोकथाम इत्यादि शामिल है। प्रशिक्षण के दौरान काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने पियर एजुकेटर को बताया कि किशोरावस्था में शारीरिक बदलाव बहुत तेजी के साथ होता है जिसके लिए पौष्टिक आहार की बहुत ही जरूरत होती है किशोर किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए सामाजिक भ्रांतियां से दूर रहना चाहिए तथा किसी भी किशोर किशोरी के साथ लैंगिक भेदभाव एवं लिंग आधारित हिंसा कदापि नहीं होना चाहिए। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के अधीक्षक डॉक्टर राजेश द्विवेदी ने पियर एजुकेटर को संबोधित करते हुए कहा कि आप पियर एजुकेटर का प्रशिक्षण मन लगाकर पूर्ण करें और अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक किशोर किशोरियों को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ें तथा उनकी समस्याओं को समझें एवं उसे हल करने में सहयोग करें। इस प्रशिक्षण में आशा एवं पियर एजुकेटर इत्यादि शामिल रहे।

Karunakar Ram Tripathi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap