Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:28 PM

बांसडीह कोतवाली पुलिस ने चार गो तस्करों को चार पिकअप/मैजिक वाहनों में लदे 10 गो वंशों के साथ किया गिरफतार

धनंजय शर्मा 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन पर बांसडीह कोतवाली पुलिस ने गोकशी के लिए बिहार लेकर जा रहे चार गो तस्करों को चार पिकअप/मैजिक वाहनों में लदे 10 गो वंशों के साथ गिरफतार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है।

बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार बुधवार (09.04.2025) को थाना बांसडीह कोतवाली पुलिस टीम के उ.नि. नीरज कुमार यादव, उ.नि. सूर्य प्रकाश दूबे हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा काशीराम आवास बांसडीह सहतवार मार्ग के निकट दरांव के पास से घेराबंदी कर 04 वाहनों (02 मैजिक व 02 पिकअप) से 10 गो वंशों (07 गाय व 03 बछड़े) बरामद किए गए तथा चार गो तस्करों प्रिन्स यादव पुत्र स्व. मुन्ना यादव (उम्र करीब 26 वर्ष) निवासी रतसड़ वार्ड नं०- 3 बारी थाना गड़वार जनपद बलिया, कन्हैया कुमार पुत्र गोपाल राव (उम्र करीब 54 वर्ष) निवासी वार्ड नं०- 3 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया, मिथिलेश गौतम पुत्र मुकेश राम (उम्र करीब 24 वर्ष) निवासी ग्राम टीका देवरी थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया और रविशंकर राठौर पुत्र परशुराम ( उम्र करीब 23 वर्ष ) निवासी ग्राम रजौली थाना सहतवार जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सात गाय, तीन बछड़ा, चार मोबाइल फोन, 3600 रुपये नकद और चार पिकअप/मैजिक वाहन (02 पिकअप, 02 मैजिक) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध बांसडीह कोतवाली मु.अ.सं.- 78/2025 धारा 3/5क/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया। 

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. नीरज कुमार, उ.नि. सूर्य प्रकाश दूबे, का. इन्दु प्रकाश यादव, का. मुजीब, का. इन्द्र जीत गुप्ता और का. अखिलेश यादव शामिल रहे।

India khabar
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap