Tranding
Sun, 20 Apr 2025 02:57 AM

बुढ़वा मंगल की तैयारी को लेकर पनकी पुलिस ने किया रिहर्सल।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

पनकी मंदिर चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में पनकी पुलिस बल ने मंदिर के आसपास निरीक्षण कर सघन चेकिंग अभियान चलाया

कानपुर महानगर आगामी 17 सितंबर दिन मंगलवार को पड़ने वाला भादो मास का अंतिम मंगलवार कहा जाने वाला बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर की जाने वाली तैयारी हेतु पनकी मंदिर और आसपास के इलाके की सुरक्षा की तैयारी को लेकर पनकी पुलिस ने कमर कस ली है बुढ़वा मंगल के पहले आज मंगलवार के दिन भर मंदिर में भारी भीड़ बनी रही भीड़ को लेकर पहले ही दर्शन करने की होड़ लगी रही जहां पनकी पुलिस मुस्तैदी में रही घूम घूम कर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया मेले की व्यवस्था में मंदिर परिसर मे लगी दुकानो के पास जाकर व्यापारियों से गुफ्तगू कर उन्हें मेले वाले दिन अतिक्रमण न करने के हिदायत दी की अपनी अपनी दुकान अंदर ही लगाओ जिससे मेले में आने वाले लोगों के लिए व्यवधान उत्पन्न न हो वही मेला प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ प्रवेश व निकास द्वार का निरीक्षण किया मंदिर में चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने मंदिर परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया संदिग्ध लोगों से पूछताछ व दुपहिया वाहनों को चेक किया गया बुढ़वा मंगल पर्व पर लगने वाले मेले के पूर्व आज मंगलवार को पनकी पुलिस बल द्वारा रिहर्सल किया गया सहायक पुलिस आयुक्त पनकी श्वेता सिंह ने बताया की मेले के पूर्व शीघ्र ही संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक कर समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।

  इस मौके पर प्रमुख रूप से मेला प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Karunakar Ram Tripathi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap