सिविल सर्जन ने तीन कर्मियों को लापरवाही बरतने पर किया निलंबित।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
सिविल सर्जन डाoश्रीकांत दुबे ने दो को पीएचसी और एक को रेफरल अस्पताल के कर्मी को कर्तव्यहीनता और लापरवाही बरतने में केआरोप में निलंबित कर दिया है। जिन कर्मियों को निलंबित किया गय,उसमें योगापट्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केअखिलेश कुमार,मैनाटांड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुकेश कुमार,गौनाहा रेफरल अस्पताल के मोहम्मद मेराजुद्दीन खान शामिल है।
निलंबन अवधि में मुकेश कुमार को सीएचसी, योगापट्टी,
अखिलेश कुमार को सीएचसी,
मैनाटांढ,मोo मेराजुद्दीन खान को प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरकटियागंज को मुख्यालय बनाया गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीकांत दुबे ने संवाददाता को बताया कि निलंबनअवधि में वास्तविक उपस्थिति के आधार पर ईनको बिहार सरकारी सेवा निर्वाचित 2005 के नियम 10 के आलोक में जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान किया जाएगा, इधर सिविल सर्जन के इस कार्रवाई से जिले में स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।