पुलिस अधीक्षक बेतिया ने अभियोजन कार्य की समीक्षात्मक बैठक की।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला पुलिस कप्तान,डी अमरकेश ने अपने कार्यालय, में,अभियोजन कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक की। उक्त बैठक के दौरान वारंट,कुर्की निष्पादन,काड दैनिकी, ससमय गवाहों को न्यायालय के समक्ष उपस्थापित कराने एवंअभियोजन कार्यों में आ रही कठिनाई के संबंध में विचार विमर्श किया। इस बैठक मेंअभियोजन प्रभारी, पु०नि०कमलेश्वर मिश्रा,लोक अभियोजक,अरविन्द कुमार सिंह,जिलाअभियोजन पदाधिकारी,उमेश कुमार विश्वास,विशेष लोक अभियोजक(पॉक्सो) वेद प्रकाश द्विवेदी,विशेष लोक अभियोजक, एन०डी०पी०एस०,सुरेश कुमार,विशेष लोक अभियोजक एस०सी०/ एस०टी०,विजय बहादुर सिंह, विशेष लोकअभियोजक,मद्य निषेध,दिनेश कुमार एवं अपर विशेष लोकअभियोजक,मद्य निषेध,कुमार सौरभ उपाध्याय एवंअन्य पदाधिकारी शामिल रहें।