Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:02 AM

सब्जी मंडी में काम करने वाले कुलदीप के बेटे ने नीट में पायी सफलता।

99.5 परसेंटाइल अंक लाकर प्रवीण ने किया जिले का नाम रोशन 

रिपोर्ट:विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 की परीक्षा में जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी प्रवीण कुमार ने 99.5 परसेंटाइल लाकर जिले का नाम रोशन किया है।इन्होंने 720 अंक की परीक्षा में 640 अंक हासिल किया है, जो पूरे भारत में 10 हजार रैंक तथा कैटेगरी रैंक चार हजार मिला है। नीट यूजी में सफलता हासिल करने वाले प्रवीण के पिता पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले में सब्जी मंडी में दुकान चलाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। वही उसकी मां सविया देवी गृहिणी है।प्रवीण ने बताया कि सफलता के पीछे माता-पिता व शिक्षक के अलावा अन्य परिजनों का भी श्रेय है,जिसके बदौलत पटना के मेंटर एडुसर्व व शिखर कैरियर इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर सफलता हासिल किया हूं।प्रवीण की सफलता पर इलाके के अनेक लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है और उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Karunakar Ram Tripathi
95

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap