Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:46 PM

प्रधानमंत्री ने दोआरओबी का किया वीडियो कॉन्फ्रेंस से शिलान्यास।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

बेतिया मुजफ्फरपुर रेल खंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरिस्वा रोड के बारीटोलाऔर बहुअरवा परसा नगर स्थित दो रेलवेओवरब्रिज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। संवाददाता को इस बात की जानकारी, एएमआई समस्तीपुर, अवनीश कुमार ने शिलान्यास एवं समारोह स्थल का निरीक्षण के दौरान बतलाया कि रेलवे गुमटी संख्या 188 पर केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से इस रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास समारोह में स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल, विधायक,रेणु देवी सहित जिले के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।समारोह को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है, पंडाल,और शिलान्यास को लेकर रेलवे के अलग-अलग विभागों को दायित्व सोपा गया था,इसअवसर पर निकेत कुमार,ओएस समस्तीपुर, रंजन कुमार सिंह,सीएस बेतिया,शुभम स्नेही टीसीएम, आईओडब्लू,मंजय कुमार के अलावा बहुत सारे रेलवे विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे,इसकी तैयारी जोर-शोर पर की गई थी।

संवाददाता को रेलवे विभाग से मिली जानकारी केअनुसार सरिस्वा रेलवे गुमटी पर बनने वाला दोनों आरओबी 180 करोड़ की लागत से बनेगा,यह आरओबी बिहार पुल निर्माण निगम के द्वारा बनाया जाएगा। निगम के कनिये अभियंता, रविकांत सिंह ने संवाददाता को बताया कि इस आरओबी में 15 स्पाइन होगा,इसकी चौड़ाई 7.5 मी होगा,इसका एप्रोच पथ की लंबाई 429 मीटर है,जिसमें दक्षिण तरफ 224 मी,उत्तर तरफ 215 मीटर है। कनीय अभियंता ने आगे बताया कि पुल का निर्माण में रेलवे द्वारा 95 करोड़ एवं राज्य सरकार द्वारा 85 करोड़ रुपया का खर्च आएगा।इसके अलावा कई जिलों में आरओबी का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है,जो जल्दी ही उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा मोतिहारी,छपवा चौक से लेकर बगहा तक फोरलेनऔर कई आरओबी भी बन रहे हैं,इनके बन जाने से जाम की समस्या दूर हो जाएगी,साथ हीआवा आवागमन में सुविधा मिलेगी।

Karunakar Ram Tripathi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap