Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:28 AM

सुचिता के साथ सकारात्मक पत्रकारिता को दें प्राथमिकता - संजय सुमन

इन्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नवादा इकाई के जिलाध्यक्ष बनाए गए राकेश रौशन। 

नवादा, बिहार।

देश में पत्रकार हितों की रक्षा के लिये सतत संघर्षरत संगठन इंडियन जर्नालिस्ट एशोसीएशन के नवादा इकाई की संगठनात्मक बैठक नगर स्थित प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता संजय सुमन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नवादा इकाई के जिलाअध्यक्ष सर्वसम्मति से राकेश रौशन को बनाया गया। बैठक में संजय सुमन ने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा एवं वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता की चुनौती पर कहा की पत्रकारों को सुचिता एवं सकारात्मक पत्रकारिता पर बल देने की जरूरत है। उन्होंने कहा की हर शब्द का अपना कलेवर होता है, इसलिए शब्दों का चयन पर पत्रकार को खास ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए पत्रकारिता में सफलता का मूल मंत्र दिया। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिँह ने कहा की वर्तमान समय में बदलते परिवेश में मिडियाकर्मियों के लिये समय समय पर कार्यशाला का आयोजन कर पत्रकारों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा की पत्रकारों की भाषा शैली सहज और परिपक्क होनी चाहिए। उन्होंने खोजी पत्रकारिता एवं पत्रकारिता की बारीकीयों को समझते हुए धरातलीय पत्रकारिता पर जोर देतें हुए कहा की समाचार को बिना लाग लपेट के फैक्ट के साथ प्रकाशित करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार सह नवादा लाइव के संपादक वरुनेन्द्र कुमार ने कहा की शोशल मिडिया के इस दौर में सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं एवं आकस्मिक दुर्घटनाओ में पत्रकार को मदद करने के लिये निधि कोष बनाने पर बल दिया।

संगठन के अध्यक्ष राकेश रौशन ने कहा की हमारा संगठन हमेशा पत्रकार हितो की रक्षा के लिये ततपर रहेगा। हमलोग बिना भेदभाव के साथ पत्रकारों को सहायता एवं सहयोग भी करेंगे। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडो के दर्जनों पत्रकारों ने सुचिता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करने का संकल्प भी लिया। मौके पर पत्रकार मिथिलेश कुमार,सुल्तान अख्तर, धर्मेन्द्र कुमार नीक्कू,चंदन कुमार, रजनीश कुमार, संदीप कुमार,संतोष कुमार, नरेंद्र सिँह,कृष्ण कुमार चंचल,अवध भारती,प्रदीप कुमार,पंकज कुमार, गुलाम गौस सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
64

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap