Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:22 AM
राजनीति / Jun 17, 2023

सीता का घोर अपमान नहीं सहेंगे समाजवादी- पिंटू ठाकुर

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

भगवान राम पर आधारित फिल्म "आदि पुरुष" आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है मैंने फिल्म को देखा तो मुझको मां सीता का घोर अपमान देखने को मिला मां सीता का हिंदू समाज में एक अलग स्थान है और भगवान राम के पहले मां सीता का नाम लगा कर के लोग सीताराम का जप भी करते हैं, फिल्म में मां सीता को अर्धनग्न रूप में दिखाया गया है जो हिंदू समाज का घोर अपमान है और खासकर महिला समाज का भी जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने सामाजिक संगठनों से वार्ता कर फिल्म के विरोध की रूपरेखा तैयार की है प्रथम चरण में फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ f.i.r. कराने का प्रार्थना पत्र देंगे तत्पश्चात कोर्ट के माध्यम से फिल्म के अर्धनग्न दृश्यो को हटाने के लिए वाद भी दाखिल करेंगे।

वार्ता में प्रमुख रूप से क्षत्रिय युवजन सभा, श्याम मिश्रा स्मारक सेवा संस्थान, चंद्रगुप्त सेवा समिति एवं शिवहरे समाज ने हिस्सा लिया।

बैठक में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), पंकज कुमार गुप्ता, दुर्गेश यादव, क्षमा गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, अनिल सिंह, सुनील सिंह, अविनाश सिंह, अभिषेक सिंह, मदन मिश्रा, सुरेश गुप्ता, राजेश शिवहरे, भाई क्षमा शिवहरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap