खेत में लगे ट्रांसफार्मर में आग लगने से धान की फसल को नुक्सान।
एक ही खूंटी से 200 घरों को विद्युत आपूर्ति देने से धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर जबकि बिजली का खंभा गिरने से 250 घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित
गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश।
पादरी बाजार विद्युत उपकेंद्र के जंगल धूसड़ फीडर से लगे तिनकोनिया पंडित टोला स्थित एक खेत में लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर के एक ही खूंटी से 200 घरों को विद्युत आपूर्ति देने से रविवार की सुबह धू-धू कर जलने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है । जबकि इसी फीडर से जुड़े तुर्रा बाजार के रामपुर में बारिश के कारण बिजली के तीन पोल गिर जाने से 250 घरों की बिजली गुल हो गई है । उमेश मिश्रा, कृष्ण मोहन मिश्रा, सदानंद, प्रमोद, सुभाष चन्द्र, मनीष, टुन्नु मिश्रा व महेंद्र मिश्रा सहित लगभग 400 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है । डा.टीएन मिश्रा ने बताया कि उनके धान के खेत में लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बिना लोड के ही सुबह-सुबह धू-धू कर जलने लगा, जिससे उनके खेत में लगे धान के फसल जल गए । स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्रांसफार्मर में लगे तीन खूंटी में से दो खूंटी महीनों से जले हुए थे और आज तीसरा खूंटी भी जल गया । जबकि रामपुर में अत्यधिक बारिश के कारण पेड़ गिरने से बिजली के तीन पोल धराशाई हो गए । स्थानीय लोगों के मुताबिक पादरी बाजार विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता विजय सिंह का मोबाइल फोन बंद होने के कारण उपकेंद्र पर जाकर बिजली ठीक करने की गुहार लगाई है । इस संबंध में उप खंड अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों जगहों की विद्युत आपूर्ति शीघ्र ही बहाल कर दी जाएगी ।