कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर में एक परिवार उजड़ा
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
रामनगर लोरिया मुख्य पथ पर महुई मोड के पास भीषण सड़क हादसा में दो मासूम बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई,जबकि उनके माता-पिता और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया,संवाददाता को इस घटना के बारे में पता चल रहा है कि एक दमपतिअपने तीन बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 साल के मासूम मनु राम,और 5 साल के शिवम राम की मौत मौके पर ही हो गई। घटना में बच्चों के माता-पिता और तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया,उन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में लाया गया,जहां स्थिति खराब देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया, पुलिस कार को जप्त कर ली है,और फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। रामनगर थाना अध्यक्ष ने संवाददाता को बचाया के प्रथम दृष्टि आई यह मामला तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने का लग रहा है, चालक की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। घटना से आकर्षित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की,उन्होंने कहा कि इस् सड़क पर अक्सर हादसे होते हैं,लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनाने और यातायात के नियमित निगरानी की मांग की है।
सीडीपीओ दीवांजलि कुमारी ने संवाददाता को बताया कि घटना के गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं,इन्होंने आगे बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।