डा० भीमराव अम्बेडकर के 67वें महा परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण करके श्रृद्धांजलि अर्पित की।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ समय 12 बजे संविधान निर्माता भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर के 67वें महा परिनिर्वाण दिवस पर नानाराव पार्क में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रृद्धांजलि अर्पित की। उस्मानी ने श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि 15 अक्टूबर 1956 में नागपुर में अपने 10 लाख पैरोकारों को बुद्ध धर्म की दीक्षा दी थी और दीक्षा लेने वालों को 22 प्रतिज्ञा भी दिलाई थी । बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञा पर चलकर संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा की जा सकती है। यही उनकी सच्ची श्रृंद्धाजलि होगी ।संविधान निर्माता भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर के 67वें महा परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण करके श्रृद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से मुस्लिम डेमोक्रेटिक फन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाकिर अली उस्मानी,मो० उस्मान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, कानपुर नगर, रमेश चन्द्र गौतम, रमेश चन्द्र कुरील, पूर्व पार्षद,जगदेव प्रसाद, एस०के० साहू एडवोकेट,संजय पटेल, श्याम सोनकर, रियाजुर्रहमान एड०आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।