Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:09 AM

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को दर्ज़ी, धुनिया, रंगरेज से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया

मोहम्मद आसिफ अता 

हाजीपुर(वैशाली) बिहार

शहर के ऐतिहासिक गांधी आश्रम पुस्तकालय में भाकपा माले जिला कमिटी द्वारा आयोजित" बदलो बिहार समागम" कार्यक्रम में विभिन्न जन संगठनों द्वारा विभिन्न मुद्दे पर संवाद किया गया।वहीं इदरिसीया दर्ज़ी फेडरेशन के जिला सचिव गुलाम मुस्तफा आलम उर्फ मुन्ना ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि 2010 में गठित दि बिहार राज्य धु.र.द(धुनिया,दर्जी, रंगरेज) को-ऑपरेटिव फेडरेशन का त्रिस्तरीय कमिटी बनाई गई।प्रखंड धु.र.द सहकारी सहयोग समिति,जिला स्तरीय धु.र.द युनियन,राज्य स्तरीय धु.र.द फेडरेशन।जिस का चुनाव सहकारिता विभाग के संरक्षण में हुआ।जिस चुनाव में वैशाली जिला के राजापाकड़ प्रखंड का धु.र.द सहकारी सहयोग समिति का अध्यक्ष बना।वहीं जिला युनियन का अध्यक्ष चुना गया एवं राज्य स्तरीय धुरद फेडरेशन का अध्यक्ष आईडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अली इमाम भारती चयनित हुए।वहीं जब इस फेडरेशन के विकास के लिए सरकार को कार्यशील पूंजी एवं कार्यालय के भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया तो सरकार ने नजरअंदाज कर दिया।फिर आज तक सरकार ने न चुनाव कराया एवं न आज तक कोई काम दिया गया।वहीं प्रदेश संगठन प्रभारी जमशेद आलम उर्फ प्यारे भाई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में सरकार पुनः उधोग विभाग में दर्ज़ी,धुनिया,रंगरेज आर्टिजन विकास समिति लागू किया।उसका भी आजतक कोई काम नहीं हुआ।जिससे इन तीनों समाज का विकास आज तक नहीं हो पाया जिस कारण अब तक यह तीनों समाज आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है।सरकार से किसी तरह का कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है।वहीं प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य को विधानसभा/विधानपरिषद/लोकसभा में शोषित, वंचित,पसमांदा मुस्लिम कामगार समाज के विकास के लिए आवाज उठाने और सवाल करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस संबंध में बताया कि आज इन तीनों समाज का हालात दयनीय है।इसलिए पार्टी को इस विषय को गंभीरता से लेना होगा।वहीं अगर भाकपा माले दर्ज़ी,धुनिया,रंगरेज कामगार समाज का आवाज़ बनेंगी तो यह समाज पार्टी के हरेक मोर्चे पर मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।प्रतिनिधिमंडल में राजू वारसी,जमशेद आलम उर्फ प्यारे,मुस्तफा आलम उर्फ मुन्ना भाई आदि शामिल हुए।

Karunakar Ram Tripathi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap