Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:37 AM
राजनीति / May 18, 2025

अस्तित्व बचाओ भाईचारा बनाओ प्रबुद्ध जन सम्मेलन का होगा 21जून को लाजपत भवन में आयोजन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

आजाद समाज पार्टी काशीराम के द्वारा आगामी की 21 जून को होने वाली भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा के सांसद का लाजपत भवन में आगमन होगा कार्यक्रम का उद्देश्य अस्तित्व बचाओ भाईचारा बनाओ प्रबुद्ध जन सम्मेलन किया जाएगा जिसमें सभी वर्ग के लोग उपस्थित होकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे! इसी संबंध में साकेत नगर स्थित कबीर कृपा गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन महानगर प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में किया गया! वार्ता के दौरान मुख्य प्रभारी रामगोपाल ने बताया कि सम्मेलन के द्वारा सभी लोग एकत्रित होकर राजनीति में जो लोग जनता के साथ हो रहे अत्याचारों को रोक नहीं पा रहे हैं केवल वोट बैंक समझकर चुनाव के समय उनको समझा बुझा कर वोट अपने पक्ष में लेते हैं बाद में उनको भूल जाते हैं इस पर चर्चा की जाएगी! मुख्य प्रभारी रामगोपाल प्रदेश संगठन मंत्री एवं धीरेंद्र कुमार मंडल प्रभारी मंडल एवं जिला अध्यक्ष शामिल हुए! वार्ता के दौरान प्रदीप निगम मंडल प्रभारी भाईचारा कमेटी, मोहम्मद जावेद वारसी मंडल प्रभारी भाईचारा कमेटी छविराम जाटव मंडल प्रभारी कानपुर पूरी महानगर प्रभारी कानपुर सिद्धार्थ विश्वकर्मा महानगर अध्यक्ष प्रदीप संखवार जिला अध्यक्ष कानपुर देहात रवि गौतम जिला अध्यक्ष ओरैया सुंदरम गौतम संजीव कुमार अजमेरी कुरेशी बाबू सिंह गौतम संदीप कुमार मनोज पाल जफरुल्लाह खान रवींद्रनाथ रंजीत कुशवाहा आदि लोग रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap