Tranding
Fri, 09 May 2025 08:56 AM
अपराध / Oct 11, 2023

उचक्कों ने महिला सिपाही का पर्स छीनतई कर हुआ फरार।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

मनवापुल ओ पी थाना के हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला सिपाही,रंजू कुमारी से जेवर लेकर बदमाश फरार हो गए। इस मामले की लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि सिपाही की शिकायत पर दो बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज की गई,पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है,जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राथमिकी में रंजू कुमारी सिपाही ने बताया कि मैं बीते 7अक्टूबर को संध्या मनवापुल थाना से ड्यूटी कर पुलिस लाइन जा रही थी कि होटल मिलन के नजदीक दो व्यक्ति मुझ से मिले,साथ ही कहा कि तुम्हारे पति पर आफत आने वाली है,अपना मंगलसूत्र व कान का बाली सहित सभी गहने निकालकर पर्स में रख लो,ऐसा करने लेने पर आने वाली आफत टल जाएगी,उसकी डरावनी बातें सुनकर मैं जेवर निकाल कर पर्स में रख लिया,जैसे ही पर्स में जेवर रख ली,दोनों ने पर्स छीन लिया और फरार हो गए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap