महागठबंधन प्रखण्डों पर करेगा 15 जून को मोदी के 9 साल के कार्यकलापों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
भाजपा सरकार की 9साल की तबाही व बर्बादी के खि़लाफ़, विभिन्न ज्वलंत समस्याओं,जातीय गणना,महंगाई, बेरोजगारी,संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग,किसानों की आय दुगुनी करने,उन्माद-उत्पात की राजनीति पर रोक,दलित-गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश के खिलाफ 15 जून को सभी प्रखण्डों पर धरना प्रदर्शन की तैयारी हेतु महागठबंधन के प्रमुख दल के पदाधिकारियों की बैठक,सुकन्या उत्सवभवन,हरीवाटीका चौक के पास सम्पन्न हुआ।
राजद,कांग्रेस,जदयू,भाकपा माले,भाकपा,माकपा के जिला अध्यक्षों और सचिवों के अलावा भारी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे,बैठक की अध्यक्षता,भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक,वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने किया।अध्यक्षता करते हुये उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास, कल्याणकारी योजनाओं के मद में लगातार कटौती कर रही है,आगे उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में कटौती की भी साजिशें अनवरत जारी हैं।राजद जिलाअध्यक्ष, साहेब हुसैन अंसारी ने कहा कि महागठबंधन ने केंद्र सरकार से जाति आधारित सर्वे की मांग की थी,जिसे उसने नकार दिया।केंद्र सरकार के इंकार के बाद बिहार सरकार ने अपनी पहल पर जाति सर्वे का काम शुरू किया था, भाजपा को यह नागवार गुजरा और वह इसके खिलाफ हाथ धोकर पीछे पड़ गई।आखिर भाजपा जाति सर्वे से क्यों भाग रही है।जदयू के जिलाअध्यक्ष, शत्रुध्न कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार किसानों कीआय दुगुनी करने का वादा किया था,लेकिन मोदी सरकार किसानों को उनकी जमीन से बेदखल कर कॉरपोरेटों के हाथों में जमीन सौंप देने का कानून लेकर आई।कांग्रेस जिला अध्यक्ष,भरत भुषण दुबे ने कहा कि मोदी सरकार ने 2022 तक सभी गरीबों के लिएआवास उपलब्ध कराने का भी वादा किया था,लेकिन उसने वादा तो पूरा नहीं ही किया,उलटे उसके पूरा हो जाने का झूठा दावा कर रही है। जनवितरण प्रणाली और खाद्यान्न योजना को भी खत्म करने की साजिशें रच रही है।
माकपा जिला मंत्री,चांदसी यादव ने कहा कि प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार का वादा भी पूरी तरह झूठ साबित हुआ।केंद्र सरकार के कार्यालयों में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं,लेकिन सरकार उनपर कोई बहाली नहीं कर रही है,इनके अलावा भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य,सुनील यादव, जिला कमिटी सदस्य,सुनील कुमार राव,सुरेन्द्र चौधरी,इनौस के जिलाअध्यक्ष,फरहान राजा, सीपीआई जिला नेता,राधामोहन यादव,बब्लू दुबे,माकपा के शंकर राव,राजद से अबुल बरकात,प्रभु यादव,अमजद खां,शकुन्तला देवी राजेश यादव,जदयू से देवनारायण राम,असलम हक्की आदि नेताओं ने भी अपने विचार रखते हुए15 जून को प्रखण्डों पर ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन होगा।2024 और 2025 के चुनाव में भाजपा का सफाया देश की जनता कर देगी!