शराब बन्दी की मांग को लेकर कचेहरी प्रांगण में जन जागरण अभियान के तहत जन सम्पर्क किया गया।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
शराब बन्दी संयुक्त मोर्य के राष्ट्रीय राजमा सुवान सिंह, लायर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर प्रदेश संयोजक शाकिर अली उस्मानी प्रदेश महासचिव प्रदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में सायंकाल ३ बजे शराब बन्दी को लेकर 30 जनवरी 2024 को जंतर मंतर, कनाट पैलेस, नई दिल्ली में शराब बन्दी सत्याग्रह का आयोजन किया गया है। इस संबंध में आज हजारों अधिवक्ताओं से जन सम्पर्क करके उनको साचापह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। संविधान के अनुच्छेद 47 में साफ लिखा है कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार ऐसे सभी मादक पदार्थों के चलन पर रोक लगायेगी जी यहां की जनता/नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालता ही जगह-जगह शराब के ठेकों के बढ़ने पर चिंता व्यका किया और लोगों से अपील की है कि जब 1977 में जनता पार्टी की सरकार में देश के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई जी ने पूरे देश में शराब पर प्रतिबंध लगाकर साहस पूर्ण कार्य किया था। जन जागरण अभियान शराब बन्दी की मांग को लेकर शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से माए सुल्तान सिंह, लायर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर, संयुक्त मोर्च के प्रदेश संयोजक शाकिर अली उरमानी, प्रदेश महासचिव प्रदीप त्रिपाठी, राम राज भारती, सुशील दुबे, अजीत खोटे नेहा निषाद, पूर्व पार्षद लक्ष्मी कनौजिया, उमा निषाद, अर्थना, श्रीमती शबाना उस्मानी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।