Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:20 AM

बेतिया में नए लक्जरी सिनेमा कॉनर्प्लेकेस का आधुनिक तौर पर हुआ आरंभ।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बेतिया शहर में एकआधुनिक लग्जरी सिनेमा घर का आरंभ हो गया है।इससे स्थानीय लोगों के लिए सुविधा,अनुभव प्रदान करने के मद्देनजर निर्मित किया जा रहा है।बेतिया के लोग हमेशा से ही सिनेमा प्रेमी रहे हैं,हर तरह के फिल्मों को देखने के लिए शौकीन रहे हैं,मगर यहां पर हमेशा से ही आधुनिक सुविधाओं से सृजित एक उम्दा सिनेमा घर की कमी शिद्दत से महसूस की जा रही थी,जोआधुनिक सुविधाओं से लैस हो,इस कोनपलेक्स लिमिटेड कीओर से बेतिया में एक आधुनिक थिएटर का निर्माण किया जा रहा है,जो देखते ही देखते स्थानीय नागरिकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस मिनी थियेटर का नाम कंपलेक्स सिनेमा घर सिग्नेचर रखा गया है,जो बेतिया के संतबीर रोड परआनंद मार्ग स्कूल के पास स्थित है,इस नए सिनेमा घर के खुलने से दर्शकों को वहां जाकर अपने पसंदीदा फिल्म देखने के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है, साथ ही लोग बड़ी शिद्दत से बड़ी तादाद में यहां के सिनेमा प्रेमी फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं।कांनप्लेक्स सिनेमा के संस्थापक एवं निदेशक,राहुल कयानी और अनुष पटेल ने एक साझा बयान के माध्यम से संवाददाता को बताया कि कोनप्लेक्स सिनेमा लिमिटेड कोअपने नवीन किस्म के स्रोतों,प्रौद्योगिकी मेंअपने दक्षता के लिए जाना जाता है। दर्शकों के नजरिया से गुणवत्ता को निकालने के लिए इसकी टीम कंपलेक्स विभिन्न तरह केआइडिया पर लगातार काम करता रहता है,साथ ही दर्शकों को सब्सक्राइब किसिंम केऑफअर्स का लाभ पाने का मौका देता रहता है। कंपलेक्स हमेशा सही विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी के माध्यम से कंपनी दर्शकों को सिनेमा में उत्कर्ष काआनंद प्रदान करने में यकीन करता है,वह देश का पहलाऔर सबसे तेजी सेआगे बढ़ाने वाले स्मार्ट मिनी थियेटर को उत्कृष्ट श्रृंखला है, जिनकी लोकप्रियता देश भर में तेजी से बढ़ती जारही है। इस सिनेमा को चलाते वक्त दर्शकों को किफायती दामों पर दिखाने के साथ-साथ लग्जरी माहौल में रखने का अवसर प्रदान करता है।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap