शासनादेश के बावजूद भी अन्नपूर्णा भवन से नहीं बांट रहे खाद्यान्न
चौक बाजार, महराजगंज, उ प्र.
क्षेत्र के धरमौली एवं कम्हरिया कला गांव में अन्नपूर्णा भवन बने डेढ़ वर्ष हो गए उसी दौरान यहां से गरीबों को अनाज वितरण के लिए शासनादेश के अनुसार सदर विधायक ने लोकार्पण भी कर दिया लेकिन कोटेदार दबंगई से अपने घर से ही वितरण कर रहे हैं जिसे लेकर अनेक बार जिलापूर्ति अधिकारी से भी उपभोक्ता मिल चुके लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी ।
गांव के अवधेश,रामा, राजमन,कैलाश वर्मा,लक्ष्मण प्रसाद, कौशिल्या, जानकी, शोभा,सोमारी,संगीता देवी पूनम देवी आदि दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि गांव के अन्नपूर्णा भवन से राशन दुकानदार नहीं बांट रहे हैं ।इस संबंध में ग्राम प्रधान नरसिंह कुमार एवं इंद्रेश यादव ने बताया कि सरकार के निर्देश पर लाखों रुपए खर्च कर भवन तो समय से तैयार कराया गया लेकिन कोटेदार मनमानी करके अपने घरों से वितरण कर रहे हैं जबकि पड़ोस के अनेक गांवों में वितरण अन्नपूर्णा भवन से ही किया जा रहा है ।इस संबंध में सीडीओ डॉक्टर अनुराज जैन ने बताया कि मैं जांच कर कार्रवाई करूंगा ।