Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:07 PM

पशु चिकित्सालय की जमीन पर बनाई जा रही है निजी सड़क

सड़क के बहाने करोड़ों की जमीन हथियाने का उद्देश्य

मामला मोहनपुर प्रखंड के लखैपुर गांव का

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

गया।लंबे अरसे से बदहाली में जी रहे एक पशु चिकित्सालय की जमीन पर दबंगों द्वारा निजी सड़क बनाकर करोड़ों की जमीन हथियाने का मामला सामने आया हैं। इस मामले में स्थानीय अधिकारी जानकर ही अनजान बने हैं। मामला जिले के मोहनपुर प्रखंड के लखैपुर बाजार स्थित पशु चिकित्सालय का है,जो इन दिनों अपनी बदहाली के लिए जगजाहिर है।वहीं गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा पशु चिकित्सालय के बगल से गुजरी जमीन पर निजी सड़क बनाने का सिलसिला जारी कर रखा हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 1958 से यहां पशु चिकित्सालय अवस्थित हैं, जिसका खाता संख्या 571, प्लॉट संख्या 4603 रकवा 0-51 डिसमिल हैं। बदहाली का शिकार बने उक्त पशु चिकित्सालय का कोई चहारदिवारी भी नहीं है जिससे यहां आने वाले पशुओं को काफी परेशानी भी होती है।हाल के दिनों में गांव के राजदेव यादव नामक एक दबंग व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन पर निजी सड़क का निर्माण कर रखा हैं। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण इसकी शिकायत भी स्थानीय पदाधिकारी से की गयी, लेकिन अब तक उस पर कोई कारवाई नहीं हो सकी है। जिससे ग्रामीणों में काफी संतोष भी हैं। ग्रामीणों का यह भी मानना है कि उक्त पशु चिकित्सालय के बीच प्लॉट से रास्ता निकालने का मकसद करोड़ों की जमीन हथियाना है, जो गैर कानूनी है।

Karunakar Ram Tripathi
13

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap