Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:13 AM

ऐ. ई. एस. जागरूकता अभियान चलाया गया।

ब्यूरो चीफ अजुम शहाब की रिपोर्ट। मुजफ्फरपुर, बिहार।

AES जागरूकता संबंधी चल रहे जमीनी कार्यों के पर्यवेक्षण एवम सत्यापन हेतु मुसहरी प्रखंड अंतर्गत रोहुआ राजाराम पंचायत में जिला उप निर्वाचन जय पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया ज्ञान।पंचायत सरकार भवन रोहुआ में मुखिया सरपंच, महिला पर्यवेक्षिका आईसीडीएस कर्मियों के साथ बैठक कर जिसमे चमकी बीमारी के उपचार के सभी तकनीकी पहलू की चर्चा कीगई और क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत किया गया।AES को लेकर सावधानी और उपाय की जानकारी दी गई।वर्णित वार्ड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 128 के प्रांगण में सभी निवासियों ,बच्चों उनकी माताओं के परिचर्चा की गई। सरकार भवन पर रंगोली दीप प्रज्जवलित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य श्री शशि कुमार सरपंच श्री राजेश कुमार महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी सहित सभी केंद्र के सेविका उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap