Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:55 PM

10 सूत्री मांगों को लेकर शोषित समाज दल ने दिया डुमरिया प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना

रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया, बिहार

बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 103वीं जयंती पखवाड़ा के अवसर पर शोषित समाज दल के बैनर तले जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित अंबेडकर स्थल पर विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता दल के जिला संयोजक अशोक कुमार ने किया।धरना में शामिल एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय अंचलाधिकारी को 10 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें भगहर गांव के निकट मोरहर नदी पर पुल निर्माण कर सड़क को चालू करने, रफीगंज से डालटेनगंज तक एवं गया से चतरा तक रेलवे लाइन का निर्माण करने, सिंचाई का समुचित प्रबंध करने, 1967 के मूल्य तालिका के अनुसार खेती से उत्पादित वस्तु एवं उद्योग से निर्मित वस्तु के मूल्य में समानुपात कायम करने, इंसानी बस्ती में बसाकर निरादर व दरिद्रता का समूल नाश करने,देश में सारा चुनाव बैलेट पेपर से कराने समेत अन्य मांगे शामिल की गई है।धरना को संबोधित करते हुए दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबल्लभ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जनमानस की समस्याओं को आज भी दरकिनार करने में जुटी है तथा पूंजीपतियों व कारपोरेट घराना को फायदा पहुंचाने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर शोषित समाज दल आगामी 21 फरवरी को जिला मुख्यालय एवं 28 फरवरी को पटना के गर्दनीबाग में महामहिम राज्यपाल के समक्ष एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसमें अधिकाधिक लोगों की भागीदारी की अपील की है।धरना में शामिल प्रमुख लोगों में राज्यमंत्री रामविलास प्रसाद, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, मानववादी विचारक वीरेंद्र अर्जक, संयुक्त राज्यमंत्री मुकेश अर्जक, लोकगायक परमेश्वर अर्जक, उपेंद्र प्रसाद,मंडलमंत्री अलख निरंजन, रामस्वरूप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
66

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap