Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:06 AM
राजनीति / Jun 19, 2023

अल्पसंख्यक कांग्रेसजनों ने नफरत के बाजार मे मोहब्बत की दुकान लगाकर राहुल गांधी जी की यौमे पैदाइश का जश्न मनाया।

सलमान अहमद 

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।

शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 53वां जन्मदिन नफरत को मोहब्बत में बदलने के संकल्प के रूप में मनाया । प्रातः अटाला चौराहा पर शहर अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व में पार्टीजनों ने केक काटा और मिठाईयाँ बांटी । इस मौके पर पीसीसी सदस्य फुजेल हाशमी ने राहुल गांधी को भारत का भविष्य बताते कहा कि उनके निरंतर अभियान से पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस में  घबराहट और बेचैनी है । राहुल द्वारा मोदी को मजबूत और अग्रणी चुनौती देने के कारण साजिश के तहत संसद में अयोग्य ठहराया गया । 

इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली, पीसीसी सदस्य फुजेल हाशमी, परवेज सिद्दीकी मो हसीन महफूज़ अहमद, तबरेज़ अहमद, जाहिद नेता, गुलाम वारिस, मुख्तार अहमद, मो अकमल, मुस्तकी कुरेशी, आदि मौजूद थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap