Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:21 AM

नवागत अधिशासी अधिकारी ने सभासदों के साथ की बोर्ड की आवश्यक बैठक।

नगरोदय एवं आकांक्षी योजना से नगर में बढ़ेगी जनसुविधा

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बलिया: बेल्थरारोड नगर पंचायत कार्यालय पर नवागत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने सभासदों के साथ बोर्ड की आवश्यक बैठक की। जहां नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने नवागत ईओ का सभासदों के साथ परिचय करवाया। कार्यभार संभालने के बाद ईओ की सभासदों के साथ पहली ही बोर्ड बैठक काफी अहम रही। जिसमें नगरोदय योजना के तहत करीब 5 करोड़ के कार्ययोजना का मसौदा तैयार किया गया। जिसका प्रस्ताव शासन को भेजने पर आम सहमति बनाई गई। नगरोदय योजना के तहत नगर में डिजिटल लाईब्रेरी, बहुउद्देशीय खेलकूद स्थल, बहुउद्देशीय भवन, पार्क का सुंदरीकरण, सीसी सड़कों का निर्माण जैसी कई जनसुविधा बढ़ेगी। जबकि आकांक्षी योजना के तहत स्मार्ट क्लास, फर्नीचर एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। ईओ ने नगरहित में नगर के गुमटी पटरी दुकानों के किराया में कमी न करने का भी निर्णय लिया। इस दौरान सभासद राममनोहर गांधी, निलेश दीपू, सतीश गुप्ता, सज्जन आर्य, मो. सद्दाम, रमेश मद्धेशिया, परवेज हमजा गुड्डू, असलम गुड्डू, दानिश आफताब, मो. नैय्यर, सुधीर मौर्य, कमलेश समेत अनेक लोग मौजूद रहें।

Karunakar Ram Tripathi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap