संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने पुलिस महानिदेशक कानपुर परिक्षेत्र ना मिलने पर किया विरोध।
पुलिस महानिदेशक से पुलिसकर्मियों ने गेट पर रोका विपक्षी मोर्चा ने की नारेबाजी।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
कानपुर संयुक्त विपक्षी मोर्चा के प्रतिनिधियों ने पूर्व सांसद सुभाषिनी अली के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानपुर परिक्षेत्र से ग्राम मड़ौली कानपुर देहात में घटित अत्यंत दुखद घटना जिसमें प्रमिला दीक्षित वह उनकी बेटी की जलकर मौत हो गई के संबंध में पूर्व निर्धारित समय पर पहुंचा जिस पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने जवानों ने अंदर जाने से रोका जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने गेट पर ही धरना देने की बात कही जिस पर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये उन्होंने एडीजी कानपुर सूचना दी जिस पर अधिकारियों ने का.सुभाषिनी अली पूर्व सांसद व संयुक्त विपक्षी मोर्चा के संयोजक सुरेश गुप्ता को अंदर बुला कर यह अनुरोध किया कि उक्त प्रकरण की एस.आई.टी जांच कमेटी का हिस्सा हूं मैं इस प्रकरण में कहने की स्थिति में नहीं हूं आपका ज्ञापन जांच का का हिस्सा बना दिया गया है जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पीड़ित परिवार को उसी स्थान पर आवास बना कर दिए जाने तथा पुत्रों के लिए सरकारी नौकरी व परिवार को एक करोड रुपए दिए जाने की मांग की! ज्ञापन ! अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर दिनांक 16 फरवरी 2023 को संयुक्त विपक्षी मोर्चे का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम मड़ौली कानपुर देहात की अत्यंत दुखद घटना जो दिनांक 13 फरवरी 2023 को गठित हुई जिसमें दो महिलाएं प्रमिला दीक्षित व उनकी पुत्री जलकर मृत्यु हो गई उसकी वास्तविकता जानने के हेतु वहां एक प्रतिनिधि मंडल परिवार से मिलने गया था !वहां पर मालूम हुआ कि वह परिवार गांव से दूर एक छोटे से जमीन के टुकड़े में जो लगभग 3 पीढ़ी से इसी परिवार के पास था उस भूमि पर वह परिवार जो अत्यंत गरीब है रह रहा था जिसे परिवार के दबंग लोगों ने प्रशासन की मिलीभगत से खाली कराने हेतु झोपड़ी को गिराने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया तथा आग लगा दी पीड़ित परिवार को आवास हेतु मकान व जमीन उपलब्ध कराई जाए तथा पुत्रों को सरकारी नौकरी व ₹1 करोड़ मुआवजा प्रदान किया जाए !दोषी उप जिला अधिकारी सहित अन्य दोषियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए f.i.r. में दोषियों के नाम के आगे पिता का नाम ना लिख कर अज्ञात लिख कर दोषियों को बचाने की कोशिश ना की जाए ! बुलडोजर का आतंक रोका जाए! ज्ञापन देने वालों में का.सुभाषिनी अली पूर्व सांसद ,सुरेश गुप्ता संयोजक, अतहर नईम कृपेश त्रिपाठी कांग्रेस ,मोनू गुप्ता महामंत्री हरीश पांडे सपा ,अशोक तिवारी सचिव सीपीआईएम, मोहम्मद उस्मान अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, प्रदीप यादव अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल ओम प्रकाश सीपीआई , प्रशस्ति सक्सेना फारवर्ड ब्लाक ,उमाकांत, सुहेल चौधरी नसीम रजा उमाकांत आदि प्रमुख थे!