यूपी के जालौन शहर में काम कर रहे सिकटा के युवक की मिली सर कटी लाश।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
उत्तर प्रदेश के जालोन शहर में काम कर रहे सिकटा के एक युवक,शिकारपुर निवासी, बबलू कुंवर के 20 वर्षीय पुत्र, सूरज कुमार का सर कटी शव के घर पहुंचने पर कोहराम मच गया,पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई,मातम का माहौल छा गया। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि जालौन कोतवाली थाना के अकोढा दुबे गांव के पास एक देवी मंदिर के पीछे एक सिर कटी लाश को पुलिस ने बरामद किया। काफी खोजबीन के बाद भी सर नहीं मिला। उत्तरप्रदेश पुलिस ने सिर कटी लाश की जानकारी शरीर में मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को दी, जिसके बाद पहुंचे परिजनों ने लाश की पहचान किया। जालौन पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया,जिसे प्लास्टिक में पैक कर घर लाया गया,शव पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया।मृतक सूरज के पिता बबलू कुवर ने संवाददाता को बताया कि परिवार की तंग स्थिति को लेकर करीब 3 महीना पहले बेटे ने पढ़ाई छोड़कर कमाने के लिए यूपी के जालौन जिला के औरैया चला गया था,वहां एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम कर रहा था,2 महीना काम करने के बाद वह अपना कमाई का हिसाब छोड़कर किसी जरूरी कार्य से दशहरा के बाद घर चला आया,इधर वह अपने कमाई का पैसा लेने के लिए 1 नवंबर को शाम में घर से निकलकर 2 तारीख को जालौन गया था,इस बीच उसके दोस्त के माध्यम से रुपए लेनदेन का वीडियो मेरे मोबाइल पर भेजा गया,उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। मृत युवक के पिता ने बताया कि सूरज कुमार की हत्या के पहले उसकी कमाई का हिसाब दे दिया गया था,इसका एक वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया गया है, मृतक के पिता ने संवाददाता को बताया कि इस तरह के वायरल वीडियो देखने के बाद आशंका हुई, फोन किया तो स्विच ऑफ बताया,इसके बाद उसकी खोज खबर के लिए उत्तर प्रदेश के जालौन पहुंचा था।