जीएमसीएच बेतिया में डॉक्टरों, नर्सों,रोगियों व परिजनों का तीसरीआंख रखेगी पैनी नजर।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सी ब्लॉक में 68 नए सीसीटीवी कैमरों का पहरा लगा दिया गया है,परिसर में चिन्हित की गई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। सिक्योरिटी गेट से लेकर मुख्य गेट पर भी तीसरी आंख का पहरा लगा दिया गया है,ऐसे में अबअस्पताल में होने वाली हर एक क्रिया प्रतिक्रिया का तीसरी आंख की पैनी नजर रहेगी। इसको लेकर देर रात कंट्रोल एंड कमांड रूम का उद्घाटन,जिला पदाधिकारी एवं जिला उप विकास आयुक्त ने फीता काटकर किया।इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य,डॉ दिनेश कुमार,सिविल सर्जन,डॉ श्रीकांत दुबे,अस्पतालअधीक्षक,डॉ डीके मिश्रा सहित मेडिकल कॉलेज के दर्जनों चिकित्सक मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य,डॉ दिनेश कुमार तथा अस्पताल अधीक्षक,जिलाअधिकारीको मनी प्लांट का पौधा देकर स्वागत किया। कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली,जिसमें अस्पताल कर्मियों ने बताया किअस्पताल के कंट्रोल रूम से 8 घंटे का ड्यूटी लगाया जाएगा,एक शिफ्ट में 3 कर्मी मौजूद रहेंगे।सीसीटीवी में 7 दिनों का डाटा स्टोर रहेगा,जिससे विगत दिनों की कार्यप्रणाली देखी जा सकेगी।