शादी हेतु हुआ निकाह,12 घंटे में ही टूट गया निकाह,दूसरी शादी रचा घर लौटा दूल्हा।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
शादी में निकाह का होना वैवाहिक जीवन का सुखद अनुभव माना जाता है,इससे दो परिवारों के बीच एक नया संबंध जुड़ने का परिचायक होता है,मगर प्रकृति का अजब गजब फार्मूला होता है,जिसमें मिलन और विचलन दोनों प्रतिक्रियाएं होने की संभावनाएं रहती हैं,जिसको जो पसंद आए। इस प्रतिक्रिया में अधिकतर मिलन का ही बोलबाला रहता है,मगर साथ में विचलन की स्थिति की संभावना भी 1% बनी रहती है।
इसी क्रम में,एक परिवार की शादी में निकाह के 12 घंटे बाद ही निकाह टूट जाती है,और वह दूल्हा तुरंत ही दूसरी लड़की से शादी में निकाह रचा कर दुल्हन को अपने साथ अपने घर ले जाता है। यह घटना मुजौना गांव के रिजवानुल हक का बेटा, इंतशारूल वारसी की शादी बड़ी धूमधाम से लड़की वाले के दरवाजे पर लगी,निकाह भी अंजाम पाया,नाश्ता खाना-पीना भी हुआ,मगर अंत में खाने पीने में थोड़ी कमी होने के कारण दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, और लड़की वाले ने लड़के पक्ष के परिजनों को कमरे में बंद करके दहेज में दिए गए सामान की वापसी करा कर ही लड़के और उसके परिजन को मुक्त किया। फिर इसके बाद उसी लड़के की शादी दूसरी लड़की से तुरंत अंजाम पा गई और दूसरे दिन नई लड़की से शादी रचा कर उस लड़की को दुल्हन के रूप में दूल्हा अपने घर ले गया,इस घटना को लेकर पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। लोरियाथानाध्यक्ष,कैलाश कुमार ने संवाददाता को बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होते ही संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।