बहराइच हुए दंगो के दृष्टिगत डीएम और एसपी ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा...
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बहराइच दंगों के दृष्टिगत भिटौली और श्यामदेउरवा थानांतर्गत विभिन्न जगहों का स्थलीय निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थानाध्यक्षों से शांति व्यवस्था के सम्बंधित जानकारी ली। थानाध्यक्षों द्वारा अवगत कराया गया कि सभी जगह पर स्थिति शांतिपूर्ण है और कहीं कोई समस्या नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा की आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी गांवों और मोहल्लों में दोनो समुदायों के साथ शांति समिति की बैठक कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दें। ड्यूटी पर तैनात सभी सिपाहियों को सक्रिय रहने के लिए कहा और मामूली से मामूली बात को संबंधित अधिकारियों को बताने के दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने नगरपंचायत परतावल में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।