ट्रेन से कट कर मानसिक बीमार युवक की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
चनपटिया बेतिया रेलखंड पर बनकट गांव के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान, चनपटिया थाना क्षेत्र के साहू टोला जैतिया निवासी,मोटर राम के 22 वर्षीय पुत्र,सुग्रीव कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान,मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से हुई है।वह शाम से ही घर से लापता था,काफी खोजबीन पर भी उसका पता नहीं चल पाया, घटना की जानकारी मिलते ही चनपटिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।थाना अध्यक्ष,प्रभाकर पाठक ने संवाददाता को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण का सही पता चल पाएगा।