Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:59 AM
शिक्षा / Feb 03, 2025

जिन बच्चों का आधार नहीं बना है वे कैसे बनवाएंगे अपार आईडी

आधार बनवाने के लिए बच्चे हो रहे परेशान नजदीकी आधार सेंटर नदारत 

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

शिक्षा विभाग ने Udise प्लस पोर्टल के जरिए पहले तो सभी कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का पूरा डेटा अपलोड करने के बाद पेन नंबर जारी किया, जिसमें अभी भी बहुत से बच्चे है, जिनका अभी आधार नहीं बन पाया है। आधार के लिए नजदीकी कोई सेंटर न होने के कारण वे आधार नहीं बनवा पा रहे है।

अब आ गया अपार Automated Permanent Academic Account Registry. इसे जारी करने के लिए आधार जरुरी है, बिना आधार के अपार आईडी नहीं जारी होगा। यही नहीं आधार पर जो भी नाम अंकित है वही स्कूल के रिकॉर्ड में भी होना चाहिए।

ऊपर से शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों पर दबाव देते हुए प्रतिदिन शत प्रतिशत का लक्ष्य दें रहे है।

अब प्रश्न यह है की जो बच्चे अभी आधार कार्ड नहीं बनवा पाए है, उनका अपार कैसे बनेगा? इस पर कोई विचार क्यों नहीं कर रहा?

पहले तो प्रत्येक गांव या शहर में आधार बनवाने के लिए निःशुल्क कैम्प लगवा कर सभी बच्चों जिनका आधार नहीं बन पाया है या जिनके आधार में कुछ गड़बड़ी है उसे सुधार कराने के लिए कैम्प लगवाना चाहिए ताकि सभी का आसानी से आधार निःशुल्क बिना किसी सुविधा शुल्क के आसानी से बन सके।

जिन बच्चों के आधार और विद्यालय के टीसी में भिन्नता है वे भी जो सरकारी शुल्क देय है उसे देकर सुधार करा सके और अपार के लिए आवेदन कर सके।

Karunakar Ram Tripathi
92

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap