पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक ही परिवार से तीन लोग घायल।
चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के पिपरा सोनाड़ी गांव के निवासी शैलेश पटेल ने थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत पत्र देते हुए उसके विपक्षीगणों द्वारा गोलबंद होकर लाठी डंडों से मारपीट करने व भाग जाने की शिकायत किया है, जिसके कारण पीड़ित सहित उसके पत्नी व बेटे को गंभीर चोट आई।
पीड़ित का आरोप है कि पारिवारिक रंजिश को लेकर शैलेश पटेल गांव में कहीं से आ रहा था तभी उसके पट्टीदार सुग्रीव पटेल व उनके बेटे अमित पटेल व अन्य लोग महराजगंज से आए और एक गोल बनाकर गांव में ही एक जगह रोककर मां और बहन को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और मना करने पर लात मुक्का थप्पड़ और लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जिसके कारण वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर गुल सुनकर उसकी पत्नी बिंदू व उसका बेटा राम अवतार जब घटना स्थल पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर दबंग फरार हो गए।पीड़ित का आरोप है की उसके बेटे व पत्नी घायल हैं जबकि उसका सोने का झुमका व मंगल सूत्र भी गायब हो गया है।थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।