Tranding
Sun, 20 Apr 2025 04:31 PM

बुनकर वेलफेयर सोसाइटी ने विद्युत दर में हुई बढ़ोतरी को लेकर की बैठक।

बुनकरों के सामने उत्पन्न हो गयी है भुखमरी की स्थिति : नसीम अख्तर

बुनकर बढ़े हुए विद्युत दर के हिसाब से रुपए जमा करने में असमर्थ : अजीजुल हई राजू

विद्युत फ्लैट रेट योजना में संशोधन कर बुनकरों को पहुंचायी जाये राहत : मजहरूल हक अंसारी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

बुनकरों की समस्याओं को लेकर बुनकर वेलफेयर सोसाइटी की बैठक गोरखनाथ स्थित नौरंगाबाद में वरिष्ठ बुनकर नसीम अख्तर की अध्यक्षता में हुई। जबकि संचालन का दायित्व बुनकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजीजुल हई राजू ने निभायी।

बैठक में अपने अध्यक्षीय संबोधन में नसीम अख्तर ने कहा कि गोरखपुर का बुनकर पहले 143 रूपए की दर से प्रतिमाह पावरलूम का जमा होता था। परन्तु 1 अप्रैल 2023 से प्रस्तावित नयी योजना के तहत 800 रूपए प्रतिमाह पावरलूम का जमा कराया जा रहा है। ऐसे में बुनकरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस जटिल समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में बुनकरों की अहम भूमिका होती है।

बैठक का संचालन करते हुए बुनकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजीजुल हई राजू ने कहा कि बुनकर बढ़े हुए विद्युत दर के हिसाब से रुपए जमा करने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में पावरलूम को रीड स्पेस के मुताबिक दो श्रेणी में बांट दिया गया है, जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। राजू ने कहा कि समूचे उत्तर प्रदेश में केवल गोरखपुर ही ऐसा जिला है जो शूटिंग बनाता है। इस लिए गोरखपुर का 100 प्रतिशत पावरलूम 68 इंच रीड स्पेस का है। उन्होंने कहा कि 68 इंच रीड स्पेस के लूम को भी 400 रूपए किया जाये।

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ बुनकर मजहरूल हक अंसारी ने कहा कि समस्त भारत वर्ष में 257960 लूमों की संख्या है, जिसमें गोरखपुर में अकेले 2960 की संख्या में लूम हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना में संशोधन कर बुनकरों के लिए 143 रुपए प्रतिमाह पावरलूम का विद्युत बिल जमा कराया जाये।

इस मौके पर पार्षद नूर मोहम्मद ने बुनकरों के जायज मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि 5 केवी की बाध्यता को समाप्त कर 25 केवी कर बुनकरों को राहत पहुंचाया जाये।

बैठक में मुख्य रूप से नसीम अख्तर, अजीजुल हई राजू, नूर मोहम्मद, मजहरूल हक अंसारी, मसीउद्दीन अंसारी, मुहम्मद युनूस अंसारी, मुहम्मद खलील अंसारी, नूरूददीन अंसारी, इकराम अंसारी, मुहम्मद जहीन नन्हें, मुहम्मद हसनैन, राजेश, उमेश, रामदीन, दिनेश, मजीद अख्तर, इरफान अंसारी, शमीम अख्तर, मुहम्मद इजहार, मुहम्मद इरफान, हाजी जमशेद आदि लोग मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap