प्रबुद्ध नागरिको की बैठक इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा के समर्थन में।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर, उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के तत्वाधान में बशीर बगीचा रोशन नगर तौहीद अहमद के आवास पर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिको की बैठक इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा के समर्थन में हुई जिसमें सभी नागरिकों ने एक स्वर चुनाव तन मन से जुट कर चुनाव जिताने का संकल्प लिया ।इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपेई, सम्राट विकास यादव, डा निसार अहमद सिद्दीकी,शमी उल्लाह सिद्दीकी, विराट तोमर ,हाजी तौकीर खान, इमरान ऐडवोकेट, इंजी अब्दुल हमीद, ऐनुल हक , जगन अब्बास, गुलरेज भाई, अनवर हुसैन,अतीक अहमद, मारूफ खान रवि भारतीय रोशनी चौधरी, हाजी कमरूल हुदा, अहमद रजा एड, इमरान साहब कमल हसन,। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा निसार अहमद सिद्दीकी, ने आए हुए सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया।