Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:56 AM

अखिल भारतीय सर्वोदय मंडल, सर्व सेवा संघ की जिला इकाई हुई गठित।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

सर्व सेवा संघ,अखिल भारतीय सर्वोदय मंडल की जिला ईकाई का प्रांतीय पर्यवेक्षक,विनोद रंजन,कदमकुआं,पटना की देखरेख में विधिवत संपन्न हुई। 

पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारतीय सर्वोदय मंडल की जिला इकाई के विधिवत गठन हेतु "अनवार मंजिल" "जागो मतदाता जागो" नया टोला, बेतिया के सभा कक्ष में निर्धारित समय10.00 बजे प्रारंभ हुई। बैठक की अध्यक्षता,आलमगीर हुसैन,लोक सेवक ने की। बतौर चुनाव प्रान्तीय पर्यवेक्षक,विनोद रंजन, कदमकुआं,पटना भी उपस्थित रहे। इस बैठक का महत्वपूर्ण मुद्दा सर्वोदय मंडल की जिला ईकाई का गठन था,जिसे विधिवत संपन्न किया गया। उपस्थित माननीय लोक सेवक, सर्वोदय मित्र व सर्वोदय विचारों में विश्वास करने वाले लोगों ने आपस में विचार कर सर्वसम्मति से अखिल भारतीय सर्वोदय मंडल,पश्चिम चम्पारण,बिहार की जिला इकाई,पश्चिम चम्पारण की समिति का गठन किया गया।

जिसमे वरिष्ठ पत्रकार,डा0 अमानुल हक को जिलाअध्यक्ष, आलमगीर हुसैन,प्रतिनिधि, रामेश्वर प्रसाद,उपाध्यक्ष, मधुसूदन प्र गुप्ता, मंत्री,शाहीन सबा कोषाध्यक्ष,चंदेश्वर कुमार

उर्फ अक्षय राज को प्रेस प्रवक्ता के रूप में विधिवत चुना गया, जबकि जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के रूप में सुरैयाशहाब,सैयद शहाबुद्दीन अहमद,जगदेव प्रसाद,एसके गुप्ता,अनवरी खातुन,कबीर गांधी,सहाबुन नेशा को चयनित किया गया। 

चुनाव की उपरोक्त प्रक्रिया से प्रान्तीय चुनाव पर्यवेक्षक,विनोद रंजन ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी पूर्ण संतुष्टि जाहिर की और इस सूची को राज्य समिति को समर्पित करने हेतु अनुशंसा करने की घोषणा की।

Karunakar Ram Tripathi
118

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap