Tranding
Sat, 12 Apr 2025 02:22 AM

प्रदेश सरकार सिर्फ दिखावे के लिए बड़ा बजट प्रस्तुत करती हैं ..रामगोविन्द चौधरी

धनंजय शर्मा

बलिया, उत्तर प्रदेश

पिछला बजट अभी खर्च ही नहीं हुआ तो फिर एकही वित्तीय वर्ष में दूसरा अनुपूरक लेना दिखा और धोखा हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द ने ये बात कही।

  प्रदेश सरकार द्वारा आज प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया हैं और कहा कि वर्ष 2024.25 के मूल बजट में सरकार ने रु. 736437.71करोड़ लिया अधिकतर विभागों में उस पैसे को खर्च नहीं किया फिर भी सरकार द्वारा प्रथम पूरक बजट में 122o9.92 करोड़ लिया गया अभी 70 प्रतिशत विभागों ने अपने को आवंटित धनराशि का आधा हिस्सा भी खर्च नहीं कर पाए है ऐसे में पुनः दूसरी बार अनुपूरक बजट में रु.178665.71 करोड़ लेना प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब 3 माह बचे है विभागों द्वारा आवंटित पैसा खर्च ही नहीं हुआ है अब इस बजट का धन भी जाएगा और पुनः पूर्व के वर्षों की तरह वापस हो जाएगा।

   रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार का प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं लोगो के लोगो के आंखों में धूल झोंकने के लिए यह सरकार भारी भरकम बजट प्रस्तुत करती हैं। इस सरकार में महंगाई बेरोजगारी अपने चरम पर हैं और सरकार सांप्रदायिक भावनाओं को उकसा कर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाने में व्यस्त हैं।किसान, युवा,व्यापारी सभी परेशान हैं उत्तर प्रदेश महिलाओं के खिलाफ अपराध में सबसे ऊपर हैं और सरकार के मुखिया हिन्दू मुसलमान में व्यस्त हैं। इस सरकार का एक ही फंडा हैं जब जनता अपने अपने रोजगार,महंगाई,कानून व्यवस्था की बात उठाएं सांप्रदायिक बात बोल कर उलझा देने का जो देश और समाज के हितमें नहीं है। संविधान कमजोर करने वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक निर्णायक विरोध करेंगी।

Karunakar Ram Tripathi
19

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap