नवविवाहित दहेज दानव की बलि चढ़ी,सास ससुर हुए गिरफ्तार,भेजे गए जेल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
इन दिनों शहरीऔर ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह के समाप्ति के बाद,विवाहित लड़कियां जबअपने ससुराल जाती हैं तो कुछ वर्षों तक बड़े लाड व प्यार से पति,देवर, ससुर,सास,ननद,भौजाई, परिवार के सभी लोग बड़ी ख्याल से रखते हैं,मगर कुछ दिन बीत जाने के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए नवविवाहिता को प्रताड़ित करते रहते हैं,दहेज की मांग शुरू कर देते हैं,दहेज में सब कुछ देने के बाद भी ससुराल पक्ष वाले की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती है,उसके बावजूद भी कई सामानों का मांग करने लगते हैं,जिसके कारण लड़की पक्ष वाले बड़ी परेशान रहते हैं,ससुराल पक्ष वाले की मांग को पूरा नहीं करने पर नवविवाहिता को, ससुराल पक्ष के सभी लोग मिलकर प्रताड़ित करते हैं, मारपीट,गाली गलौज कर घर से बाहर निकाल देते हैं,यहां तक के बलि भी चढ़ा देते हैं, गला घोटकर हत्या करके आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए कई तरह के हथकंडा ढूंढ लेते हैं।लड़की पक्ष वाले मजबूर होकरअपनी लड़की को भी खो देते हैं,साथ में थाना पुलिस,न्यायालय का चक्कर लगाते रहते हैं।
इसी क्रम में संवाददाता को इससे संबंधित एक घटना की जानकारी प्राप्त हुई है,जिसमें पिपराडीह वार्ड नंबर 5 के निवासी,राजू राय ने अपनी बहन मृतिका,विनीता देवी के सास,ससुर,पति,ननद,भौजाई,दयादिन पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर मौत के घाट उतारने काआरोप को लगाया है।राजू राय ने संवाददाता को बताया कि उन्होंने थाने में आवेदन देकर बताया कि मेरी बहन की शादी जरलहिया पचरुखिया सिरसिया निवासी, निवासी मुन्ना राय के साथ 2 वर्ष पहले,मोटरसाइकिल, फर्नीचर दो लाख नगद देकर शादी की गई थी,लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद उसकी सास,कंगनी देवी,ससुर भट्टी राय,ननंद,दयादिन दहेज में सोने की सिकड़ी लाने के लिए और बच्चा पैदा नहीं करने पर प्रताड़ित करने लगे।जरलहिया जाकर कई बार ग्रामीणों के साथ बैठक कर पंचायती कर मामले को सुलझाने की कोशिश भी की गई थी। बहन मृतिका,विनीता देवी का पति पंजाब में रहता है,वह भी मेरी बहन को फोन पर सिकड़ी लाने के लिए कहता था,साथ ही नहीं लाने पर जान से मार देने की धमकी दिया करता था।एक दिन पति अपने बहन के साथ मिलकर मेरी बहन से मारपीट कर गला दबाकर जान से मार दिया।थाना अध्यक्ष,सुभाष कुमार ने संवाददाता को बताया कि कांड संख्या108/2025 धारा 80/2/3/5 बी एवं एस 2023 दर्ज कर आरोपी सास कांगली देवी,ससुर,भुट्टी राय को उनके निवास से पड़कर जेल भेज दिया गया।