Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:43 AM

हिना कौसर गोरखपुरी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार गजेंद्र प्रियांशु के हाथों हुईं सम्मानित।

मोहम्मद उबैद अंसारी

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी की पावन धरा पर ओज के कवि और सुप्रसिद्ध संचालक आदरणीय संजय शर्मा सर एवं आयोजिका आदरणीया सुधा सिंह मैम द्वारा दिव्योत्सव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जो बहुत ही शानदार एवं सफल रहा। इसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

विशेष रूप से आदरणीय संजय शर्मा सर एवं सुधा सिंह मैम को क्योंकि आप दोनों की महीनों की अथक परिश्रम और मेहनत के कारण ही कल यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो पाया जिसके लिए आप दोनों बधाई के पात्र हैं। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात इस कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार आदरणीय प्रियांशु गजेंद्र सर को पुष्प दे कर एवं माल्यार्पण, और शाल्यार्पण कर स्वागत किया गया और फिर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। उसके बाद सभी कवियों एवं कवयित्रीगण ने अपने अपने काव्य पाठ किए जिसमें हिना कौसर गोरखपुरी ने अपनी शायरी और ग़ज़लों से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जिससे मुख्य अतिथि आदरणीय गजेंद्र प्रियांशु एवं सभी लोगों ने अपना ढेर सारा आशीर्वाद उन्हें दिया और काव्य पाठ करने के बाद आदरणीय गजेंद्र प्रियांशु जी ने हिना कौसर को कवि सम्मलेन का प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और एक पुस्तक पर अपने ऑटोग्राफ दे कर उन्हें सम्मानित किया और ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं।

मीडिया से बात करते हुए हिना कौसर ने बताया ये हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि जिनको हम हमेशा टीवी चैनल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से देखते, सुनते आए हैं उनका स्वागत करना, उनके सामने मंच पर काव्य पाठ करना और प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ उनके हाथों से सम्मानित होना और पुस्तक पर उनके ऑटोग्राफ मिलना वास्तव में हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है जो हमें सदैव याद रहेगा।

अंत में हिना कौसर ने कहा हम हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं हमारे मुख्य अतिथि का जिन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित हो कर अपना अनमोल समय दिया और हम सभी को अपने सानिध्य में रहने का शुभ अवसर प्रदान किया जो हम सभी के लिए बहुत खुशी की और बड़ी बात है। 

सच में दिल से शुक्रिया बाराबंकी आपकी बेपनाह मुहब्बतों के लिए दुआओं के लिए और हमें इतना प्यार सम्मानित देने के लिए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
17

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap